‘आश्रम में गाँधी कई ऐसे काम करते थे, जिन्हें आमतौर पर नौकर-चाकर करते हैं।’ पाठ से तीन ऐसे प्रसंगों को अपने शब्दों में लिखो जो इस बात का प्रमाण हों।
आश्रम में गाँधी कई ऐसे काम किया करते थे, जिन्हें आमतौर पर नौर-चाकर करते हैं। वे कार्य थे-
(1) गांधी जी रोज सुबह चक्की से आटा पीसा करते थे। यहां तक कि अगर चक्की में कोई खराबी आ जाए तो उसे खुद ही ठीक करते थे।
(2) आश्रम के लिए बाहर बने कुएं से पानी खींचने का काम भी वह रोज करते थे।
(3) सुबह की प्रार्थना के बाद गांधी जी रोजाना रसोई में जाकर सब्जियां छीला करते थे।
(4) एक दिन रसोई के पतीले पर लगी कालिख खुद साफ करने लगे।